News

मौदा सेवा केंद्र की ओर से खुशियों का बिग बाजार कार्यक्रम

ब्रह्मा कुमारीज  मौदा सेवा केंद्र की ओर से खुशियों का बिग बाजार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम का शुभारंभ बहुत सुंदर नृत्य के द्वारा हुआ सभी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया है इस कार्यक्रम का नगर वासियों ने बहुत अच्छे से लाभ लिया इस कार्यक्रम में विशेष रुप से प्रमुख वक्ता के रूप में माउंट आबू राजस्थान से  राजयोगी ब्रह्मा कुमार शक्तिराज  भाई जी ने जीवन में खुश रहने की बातें बताइए जीवन में आने वाली कठिनाइयों से खुश रहकर कैसे हम अपने आप को शारीरिक स्वास्थ्य का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं साथ-साथ मानसिक जीवन में भी खुशी का अनुभव कर सकते हैं और इस कार्यक्रम में विशेष रुप से आउट ऑफ बॉडी एक्सपीरियंस का अनुभव कराया गया 3 दिन चले इस शिविर में सभी ने बहुत उत्साह से लाभ लिया करीब 700 भाई बहनों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया इसका उद्घाटन 7 तारीख को रखा गया था उद्घाटन के मौके पर कामठी मौदा क्षेत्र के आमदार श्रीमान दिसावर टेकचंद जी सावरकर सपरिवार उपस्थित थे नगर पंचायत की उपाध्यक्ष अध्यक्षा श्रीमती भारती ताई सोमनाथ सपरिवार उपस्थित थी साथ ही साकर कारखाना बापदेव के साखर कारखाना बापदेव के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमान संजय जी गुर्जर प्रमुख रूप से उपस्थित थे साथ ही नगर की सामाजिक कार्यकर्ता बहन कीर्ति ताई जयसवाल कीर्ति ताई जयसवाल थी दीप जलाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया उद्घाटन के मौके पर आमदार टेकचंद जी सावरकर ने कहा कि आज के समय में सभी को जीवन में खुशी भी खुशियों की आवश्यकता है ऐसे कार्यक्रम सारे समाज के लिए बहुत आवश्यक है कि कार्यक्रम सभी के अंदर एक नया परिवर्तन लाएगा साथ साथ नागपुर क्षेत्र की विदर्भ  सब जोन संचालिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी रजनी दीदी जी ने आशीर्वचन में सभी के प्रति आशा व्यक्त की की खुशियों का बिग बाजार सभी को खुशियों से भर देगा तथा विद्यालय का परिचय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मनीषा दीदी जी ने कराया सेवा केंद्र सेवा केंद्र मौदा सेवा केंद्र संचालिका सभी का स्वागत किया कार्यक्रम का मंच संचालन नागपुर से आई ब्रह्माकुमारी इस कार्यक्रम का लाभ नगर वासियों ने बहुत बढ़ चढ़कर लिया