News

Experience-Renu Bahan

   रेनू बहन का पॉवर ऑफ़ साकाश टीम से जुड़ने के बाद का अनुभव :-

  मेरा पुरुषार्थ हमेशा ऐसा होता है कि कुछ दिन अपने आप पावरफुल योग लगा रहता है । उन दिनों बाकी पुरुषार्थ भी सहज होता है। वैसे तो मुझ आत्मा के इस संगमयुग जीवन में कोई विघ्न है ही नहीं पर फिर भी जो भी परिस्थिति आती है उन पर मैं सहज ही विजय पा लेती हु । फिर कुछ दिन ऐसे आते है जब मेरा बिल्कुल योग नहीं लगता । मैं कितनी भी कोशिश करू पर बाबा का प्यार फील नहीं होता। मैंने सारे तरीके अपना लिये पर कोई फायदा नहीं । ना मुरली पढ़ने में मन लगता है ना कॉमेंट्री सुनने से योग लगता है । जब मैं पॉवर ऑफ़ सकाश टीम से जुडी तो मेरी योग ना लगने वाली ही स्थिति थी ।

  पर जैसे ही इस डायमंड ग्रुप के मैसेज, कमेंट्री, क्लासेज आदि प्राप्त होने लगे और उनको पढ़ा या सुना तो जैसे योग ना लगने वाला वो अवस्था ही गुम हो गयी और सहज ही योगयुक्त अवस्था हो गई। पहले तो मुझ आत्मा को फिर से वही योगयुक्त स्थिति पाने में मेहनत करनी पड़ती थी और टफ भी काफी लगता था पर इस बार तो एकदम से मैंने उस स्थिति को पा लिया। और मुझे लगता है इस बार योग ना लगने वाली स्थिति बनेगी ही नहीं क्योंकि रोज नये मैसेज और ऑडियो प्राप्त होते रहेंगे तो योग में नवीनता और उमंग बना रहेगा । ये मेरे लिए बहुत बहुत बड़ी बात है क्योंकि मुझ आत्मा के लिए बाबा से नजदीकी अनुभव ना होना सबसे बड़ी सजा है। और आप महान आत्माओ ने मुझ आत्मा का कितना कल्याण किया है, ये शब्दों में बता पाना मुश्किल है।

  दूसरा इस परम प्यारे ग्रुप से जुड़ने के बाद मेरा मेरे प्यारे बाबा की प्यारी सी फैमिली से जैसे बहुत नजदीक का सम्बन्ध जुड़ गया हो। जैसे मैं सेवा में डायरेक्ट मददगार बन गई हूँ। जैसे मेरे बड़ो की नजर मुझ पर है और अब मैं सुस्त नहीं रह सकती। जैसे मुझे डायरेक्ट बाबा से डायरेक्शन मिल रहा हो। अब तो जैसे ये ग्रुप मेरी श्वास बन गया है। कभी सोचती भी हूँ की कही ग्रुप की ये सेवाएँ बंद हो गई तो। सोच कर ही डर सा लगता है। अब तो कही जाऊगी तो नेट का रिचार्ज करवा के ही जाउंगी । कृपा करके ये सेवा ऐसे ही करते और कराते रहना।