इतना श्रेष्ठ कार्य आप सभी कर रहे है ,मन में भी यही संकल्प बना कर रखे कि यह बाबा का कार्य है,और शिव की शक्ति है,जो बाबा की शक्ति कोई भी आत्मा कैसे भी आत्मा होती है,उसको शक्ति का ऐसा अनुभव कराये, तो इसीलिए आप बच्चे जो कार्य कर रहे है,निमित बनकर अच्छा है,बाबा का कार्य तो बढ़ना ही है ,दुनिया की शक्ति भी अपना कार्य कर रही है आप बच्चों की भी डबल शक्ति, डबल लाइट बनकर आप बच्चे विश्व को प्रकाश देंगे सकाश देंगे,तो बाबा ने कहा कि बाबा का कार्य जरुर जल्द ही संपन्न होना ही है ,ऐसे कहते बाबा ने जो भी सेवा के निमित बच्चे है,….बाबा ने उन्हें सभी को बहुत बहुत याद प्यार दिया
बापदादा का दिव्य सन्देश पॉवर ऑफ़ सकाश टीम के लिए सतगुरुवार के दिन 12 may 2016
पॉवर ऑफ़ सकाश टीम 10000 के लिए और इससे जुड़े सभी तपस्वी सेवाधारियों के लिए अति विशेष सतगुरुवार भोग सन्देश
विशेष सतगुरुवार बाबा का भोग सन्देश सुनने के लिए नीचे दिए गए ड्रापबॉक्स लिंक पर क्लिक कीजिये
https://www.dropbox.com/s/h9ujsii56dyakgl/BaapDada%20Sandesh.mp3?dl=0
“कृपया इस सन्देश को बार बार सुनें और अधिक से अधिक ग्रुप्स में फॉरवर्ड करें और बाबा को प्रत्यक्ष करने के इस महान कार्य में अपना सहयोग दें”
— बी के सूर्य भाई जी
मधुबन