News

Experience – Court Case

* राकेश भाई का पॉवर ऑफ़ साकाश टीम से जुड़ने के बाद का अनुभव :-

*  मै पिछले छः वर्षों से ज्ञान में हूँ। मुझे सूरज भाईजी के प्रोग्राम से बहुत कुछ सीखने को मिला। एवम् सफलता भी मिली । तीन साल पहले एक कोर्ट का फैसला मेरे पक्ष में हुआ था । जिसे मेरे वकील को भी उम्मीद नहीं थी ।  उस समय सूरज भाई के प्रोग्राम को देख कर मैने भी पहली बार प्रयोग किया। मैं रोज सुबह शाम विपक्ष पार्टी और ऑफिसियल को सूक्षम वतन मे इमर्ज करके बाबा को जज के रुप मे सामने रख कर अपनी सच बात रखता एवम् बाबा से पावरफुल किरने लेकर उनको लगातार भेजता । एवम् सही फैसला लेने की वाइब्रेशन्स देता ।

*  लगातार यह प्रयोग किया कुछ महीनो बाद फैसला मेरे पक्ष मै आया तो मै भी आश्चर्य मे पड गया लेकिन यह बात मै ही समझ पाया कि यह जीत मेंरे विश्ववास की है । धन्यवाद बाबा मेरे विश्ववास की जीत के लिए।

* मोहन गेहलोत (राजस्थान) का पॉवर ऑफ़ साकाश टीम से जुड़ने के बाद का अनुभव :-

*  मैं हमेशा सकाश टीम के साथ चलता हूँ। मैं हमेशा अमृत वेला और नुमाशान योग करता हूँ।मेरे जीवन  का सच्चा और पहला चमत्कार…. मैं जिस घर में रहता हूँ वो लकड़ो का है… मैं एक बार नुमाशान योग कर रहा था,घर में मैं अकेला ही था। पूरा एक घंटे योग करके पूरा घर पवित्र vibration से भर गया था

*  और जेसे ही मैं योग करके खड़ा हुआ मेरे सामने एक बड़ा जहरीला साप मेरे पाव पे गिरा और वहां से वो बिलकुल नही हिला । जैसे अपने आप को मुझे समर्पण कर दिया हो। मैं समझ गया की ये योग की वाइब्रेशन का असर है। ये जो जहरीला साप भी मेरा कुछ नही बिगाड़ सका और तब से मैं हमेशा के लिए बाबा का हो गया। वाह! मेरे बाबा वाह!