News

5th APRIL:SURAJ BHAI JI LIVE CLASS – POWER OF SAKASH

5 अप्रैल रविवार शाम को 6 से 8 बजे बाबा के 1 लाख से ज्यादा नूरेरत्न, तपस्वी, विश्वरक्षक, एक संकल्प, एक लक्ष्य, एक समय के साथ बेहद सकाश सेवा का हिस्सा बनेंगे। इस समय हम सभी एक साथ एक समय में एक ही लक्ष्य के साथ विशेष कमेंट्री जो पॉवर ऑफ सकाश चैनल में लाइव कराई जायेगी, उसके आधार पर सकाश देंगे।

जब इतने योगी एक साथ, एक संकल्प, एक लक्ष्य के साथ सकाश देंगे तो बहुत शक्तिशाली प्रकम्पन पूरी दुनिया में जाएंगे। और जो भी इस समय इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे उन्हें विशेष शक्तिशाली वाइब्रेशन का अनुभव होगा।